दिल्ली सल्तनत
1206 ई में मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात् उसके संतानहीन होने के कारण उसके साम्राज्य को उसके तीन गुलामो ने आपस में बाँट लिया। इनमे यल्दौज को गजनी का राज्य क्षेत्र , कुंबांचा को सिंध और मुल्तान तथा कुतुबुद्दीन ऐबक को भारतीय राज्य क्षेत्रों पर अधिकार मिला। गोरी के विश्वस्त गुलाम ऐबक ने तराईन के युद्ध के पश्चात भारत में राज्य विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कुतुबुद्दीन ऐबक जिस वंश की नीव रखी, उसे मामलुक या गुलाम वंश कहते है, क्योकि वह मुहम्मद गोरी द्वारा ख़रीदा हुआ गुलाम था।
मामलुक वंश या गुलाम वंश
मामलुक वंश के शासकों का क्रम निम्न है:–
कुतुब-उद-दीन ऐबक (1206-1210)
आरामशाह (1210-1211)
शम्सुद्दीन इल्तुतमिश (1211-1236)
रुक्नुद्दीन फिरोजशाह (1236)
रजिया सुल्तान (1236-1240)
मुईज़ुद्दीन बहरामशाह (1240-1242)
अलाउद्दीन (1242-1246)
नासिरुद्दीन महमूद शाह (1246-1265)
गयासुद्दीन बलबन (1265-1287)
अज़ुद्दीन कैकुबाद (1287-1290
क़ैयूमर्स (1290)
कैकुबाद अथवा ‘कैकोबाद’ (1287-1290 ई.) को 17-18 वर्ष की अवस्था में दिल्ली की गद्दी पर बैठाया गया था। वह सुल्तान बलबन का पोता और उसके सबसे पुत्र बुगरा ख़ाँ का लड़का था। कैकूबाद के पूर्व बलबन ने अपनी मृत्यु के पूर्व कैख़ुसरो को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया था। लेकिन दिल्ली के कोतवाल फ़ख़रुद्दीन मुहम्मद ने बलबन की मृत्यु के बाद कूटनीति के द्वारा कैख़ुसरो को मुल्तान की सूबेदारी दे कर कैकुबाद को दिल्ली की राजगद्दी पर बैठा दिया।
अफ़्रीकी यात्री इब्नबतूता ने कैकुबाद के समय में यात्रा की थी, उसने सुल्तान के शासन काल को ‘एक बड़ा समारोह’ की संज्ञा दी।
तुर्क सरदार बदला लेने की बात को सोच ही रहे थे कि, कैकुबाद को लकवा मार गया।
लकवे का रोगी बन जाने के कारण कैकुबाद प्रशासन के कार्यों में अक्षम हो गया।
कैकुबाद को लकवा मार जाने के कारण वह प्रशासन के कार्यों में पूरी तरह से अक्षम हो चुका था।
प्रशासन के कार्यों में उसे अक्षम देखकर तुर्क सरदारों ने उसके तीन वर्षीय पुत्र शम्सुद्दीन क्यूमर्स को सुल्तान घोषित कर दिया।
Download Coinbazzar App
👇👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.numismatic.coinbazzar
Check Coinbazzar Website 👇👇
https://coinbazzar.com/shop
Instagram 👇
https://www.instagram.com/ravi_iconicindia/
Email :- iconic.india21@gmail.com